SSO ID Portal – Registration, Login, Forgot ID and Password, SSO ID Kaise Dekhe (हिंदी में)

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित SSO ID राजस्थान नागरिकों के लिए अति महत्वपूर्ण आईडी है, जिसके माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाती हैं। SSO Portal की मदद से राज्य के निवासियों को एक जन आधार प्रदान किया जाता है, जिसके बाद आधिकारिक पोर्टल पर जाकर वह पंजीकरण करने में सफल होते हैं। वर्तमान समय में राजस्थान सरकसर द्वारा चलाई गई नागरिकों एवं कार्यालयों के लिए सभी सुविधाएँ SSO Portal के द्वारा ही पूर्ण की जा रही हैं।

राज्य के सभी छोटे बड़े विभाग SSO ID Portal से जुड़े हुए हैं। अपना पंजीकरण पूर्ण करने के बाद राज्य का नागरिक 150 से अधिक विभागों से जुड़े लाभ एवं जानकारी प्राप्त कर सकता है। जब भी सरकार द्वारा कोई योजना या सुविधा प्रदान की जाती है तो जनसेवा केंद्र एवं बैंकों में लम्बी लाइन लग जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा SSO Portal की शुरुआत की गई है।

अब राज्य का प्रत्येक व्यक्ति अपनी आईडी के जरिए घर बैठे सभी सुविधाओं का लाभ उठा पायेगा। यदि आपने अभी तक SSO ID Portal पर अपना पंजीकरण नहीं किया है या पंजीकरण कराने के बाद ऑनलाइन login नहीं कर पा रहे हैं, तो इस लेख में हम इसी से सम्बंधित सम्पूर्ण ज्ञान प्रस्तुत कर रहे है साथ ही Forgot ID एवं Password के कुछ चरण प्रदान करेंगे।

SSO ID पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामएसएसओ पोर्टल
विभागसभी अनुप्रयोगों के लिए एक डिजिटल पहचान
लाभार्थीराजस्थान राज्य में रहने वाले नागरिक
राज्य का नामराजस्थान
लाभएसएसओ पोर्टल पर नागरिकों के लिए एसएसओ आईडी से संबंधित सभी सेवाएं
आवेदन का मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

एसएसओ आईडी को मर्ज कैसे करें?

What Is SSO ID – राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है?

SSO ID

राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसमें एक यूजरनाम (ID) प्रदान की जाती है। इस आईडी की सहायता से राजस्थान का प्रत्येक नागरिक राज्य की सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ उठा सकता है जैसे: सरकारी योजना, सरकारी नौकरी एवं ई-मित्र सेवाएं आदि। राजस्थान के हर निवासी के लिए SSO ID उतनी ही आवश्यक जितना देश के लिए आधार आईडी।

इस पोर्टल को राजस्थान सरकार के द्वारा 2013 में संचालित किया गया था परन्तु डिजिटल इंडिया योजना के लागूं होने के बाद यह काफी प्रसिद्द हुआ और लोगों ने इस आईडी का महत्त्व समझा। अब यह राजस्थान में इतना प्रचलित हो गया है की इसके बिना लगभग कोई भी सरकारी कार्य पूर्ण होना मुमकिन ना हो। एसएसओ पोर्टल का प्रचलित होने का मुख्य कारण है की आप अपने सभी कार्य घर बैठे कर सकते हैं।

SSO ID से रिजल्ट कैसे देखें?

SSO Portal का उद्देश्य क्या है?

राजस्थान सरकार के द्वारा इस पोर्टल को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों, उद्योगों एवं सरकारी कर्मचारियों को घर बैठे सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलने का उद्देश्य है। इस पोर्टल की मदद से किसी भी नौकरी का आवेदन करने के लिए एवं सरकारी सेवाओं में आने वाली सभी पंजीकरण आदि कि प्रक्रिया से बचा जा सकता है। राज्य में जनसेवा केंद्रों, सरकारी दफ्तरों एवं बैंकों में तमाम भीड़ इक्कठा होने की वजह से और उसको ध्यान में रखकर यह अनोखा पोर्टल शुरू किया गया है।

वर्तमान समय में राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल से अधिक प्रसन्न हैं और राजस्थान सरकार का शुक्रिया अदा करने को तैयार है। राज्य को डिजिटल बनाने में इस पोर्टल का अहम कदम रहा हैं। सरकार द्वारा जो मुख्य उद्देश्य था उसे पूर्ण करने में वह सफल रहा और भविष्य में राजस्थान सरकार जितनी भी सरकारी सुविधाएँ संचालित करेगी तो इस पोर्टल के माध्यम से ही नागरिकों को उसका लाभ मिलेगा।

एसएसओ आईडी से प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करते हैं?

SSO Portal के लाभ क्या हैं?

राज्य के सभी नागरिक इस आईडी के लाभ अवश्य जानते होंगे और उपर्युक्त जानकारी के माध्यम से यह भी पता चल गया होगा की यह प्रत्येक निवासी के लिए कितनी महत्वपूर्ण आईडी है। वर्तमान में देखा जाए तो राज्य के लगभग सभी सरकारी कार्य इस आईडी की मदद से संभव हैं परन्तु हम नीचे कुछ मुख्य लाभों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

  • सरकारी नौकरी के लिए इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • राजस्थान बेरोजगार भत्ता के लिए नागरिक पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
  • यह पोर्टल के माध्यम से राज्य की महिलाओं को व्यापर प्रदान किया जाता है।
  • ई-मित्र एवं जन आधार कार्ड के द्वारा दी जानें वाली सेवाएं इस पोर्टल से पूर्ण की जा सकती हैं।
  • गाँव में रहने वाले निवासी पंचायत से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य यहाँ से कर सकते हैं।
  • राज्य के किसी भी विद्यालय एवं विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • महिलाओं के लिए भामाशाह कार्ड का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  • सरकारी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य के नागरिक अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर से ही पोर्टल पर पंजीकरण करके सभी सेवाओं का लाभ पा सकते हैं।
  • इस पोर्टल का सबसे मुख्य लाभ नागरिकों का समय एवं पैसे बचाने के लिए किया गया है।

Forgot SSO Password with SMS & Mobile Number

Documents For SSO ID – एसएसओ आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप SSO Portal पर पंजीकरण करना चाहते हैं, तो आपके पास यह दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • जन-आधार कार्ड (केवल राज्य के नागरिकों के लिए)
  • गूगल के माध्यम से (सभी के लिए)
  • एस ए ऐन (व्यापारियों के लिए)
  • एस आई पी एफ (सरकारी कर्मचारियों के लिए)

SSO ID Online Registration कैसे करें?

एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण करना बेहद आसान है यदि आपके पास उपर्युक्त दस्तावेज है, वर्तमान समय में भारत का कोई भी नागरिक अपने गूगल खाते के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है परन्तु राज्य कि किसी भी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है। इस पोर्टल पर केवल राज्य के नागरिकों के लिए सेवाएं प्रदान की जाती है। नीचे हम पंजीकरण करने के लिए कुछ स्टेप आपको प्रस्तुत कर रहे हैं, इन्हे अनुसरण करके आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अधिकारिक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा,
  • अब आप होमपेज पर आ जाएंगे यहाँ आपको पंजीकरण वाले विकल्प पर क्लिक करना है,
  • यदि आप सभी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो जन-आधार पर क्लिक करें,
sso-id
  • अब अपने जन-आधार का नंबर यहाँ दर्ज करें,
sso-id-registration
  • नंबर दर्ज करने करने के बाद आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे,
  • जिस नाम का पंजीकरण करना चाहते है उसे चयन करें और (Send OTP) पर क्लिक करें,
sso-id-rajasthan
  • अब आपके उस नंबर पर OTP भेजा जाएगा जो आपके जन-आधार से जुड़ा होगा,
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP यहाँ दर्ज करके Verify पर क्लिक करें,
sso-id-portal
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक (SSOID/Username) आ जायेगी जो आपकी आईडी है,
  • यदि आपको दी गई आईडी सही लगती है तो साइड में सही चिन्ह पर क्लिक करें, आप आईडी अपने अनुसार भी रख सकते हैं,
sso-portal-registration
  • अब एक मजबूत पासवर्ड को यहाँ दर्ज करके पासवर्ड की पुष्टि (Confirm Password) दर्ज करें,
sso-id-kaise-dekhe
  • आपका नंबर अपने आप दिख जाएगा नीचे ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्टर पर क्लिक करें,
  • अब आप सफलतापूर्वक इस पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं।
sso.rajasthan.gov.in register
  • तो कुछ इस तरह आप SSO पर पंजीकरण करके अपनी आईडी देख सकते हैं।

sso.rajasthan.gov.in login कैसे करें

एसएसओ पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करना बहुत आसान है, यहाँ हम कुछ स्टेप आपके साथ साझा कर रहे है जिनके माध्यम से आप अधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करने में सफल होंगे।

  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ
  • अब आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा
  • यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला लॉगिन एवं दूसरा पंजीकरण
  • लॉगिन करने के लिए नीचे अपना आईडी (Username) दर्ज करें,
sso-id-login
  • अब दूसरे वाले विकल्प में आपने जो मजबूत पासवर्ड बनाया था उसको दर्ज करें,
  • नीचे कैपचा दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें।

SSO Full Form – एसएसओ फुल फॉर्म क्या है?

SSO Portal हेल्पलाइन नंबर क्या है?

वर्तमान समय में अधिक प्रचलित होने के कारण पोर्टल पर कई प्रकार की समस्यांए सामने आ रही, इसलिए नीचे हम SSO Portal से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और जीमेल आईडी प्रदान कर रहे हैं। जिसके जरिए आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

  • नंबर: – 0141-5153-222/5123-717
  • ईमेल: – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/

SSO ID Portal से जुड़े कुछ प्रश्न – FAQs

इस अनुछेद में हम कुछ प्रचलित और महत्वपूर्ण प्रश्न को जवाव देने जा रहे है, जो काफी पूंछे जाने वाले सवाल है उम्मीद है आपके प्रश्न का उत्तर इस अनुछेद में आपको अवश्य मिल जाएगा।

Q. राजस्थान SSO Portal क्या है?

राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित किया गया एक डिजिटल पोर्टल है, इस पोर्टल पर राज्य का प्रत्येक निवासी अपने सभी सरकारी कार्यों को अपने मोबाइल के माध्यम से ही पूर्ण कर सकता है। इस पोर्टल को राजस्थान को डिजिटल बनाने में अहम कदम रहा है।

Q. SSO ID कैसे बनती है?

अपनी SSO ID बनाने के लिए अधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना पढ़ता है। पंजीकरण करने की प्रक्रिया हमने इस लेख में सम्पूर्ण तरीके से बताई है, उसे पढ़कर अपनी SSO ID बना सकते हैं।

Q. SSO का पूरा नाम क्या है?

SSO का Full form Single sign on है, जो एक पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करती है। यह यूजर ऑथेंटिकेशन सर्विस नेम को सक्रीय करने के लिए पंजीकरण करने की अनुमति देती है।

Q. एसएसओ आईडी नहीं खुलने पर क्या करें?

पंजीकरण करने के बाद यदि आप अपनी आईडी भूल गए है और खुलने में समस्या हो रही है तो अपने रजिस्टर मोबाइल के माध्यम से आप अपनी आईडी खोल सकते है। इसके लिए आप RJ SSO टाइप करें और 9223166166 इस नंबर पर सेंड कर दें। अब कुछ ही सेकंड में आपकी आईडी रिकवर हो जायेगी।

Q. एसएसओ आईडी का उपयोग क्या है?

SSO ID का उपयोग विद्यार्थी परीक्षा का परिणाम देखने के लिए कर सकते है, नागरिक कारीगर पंजीकरण कर सकते है, ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी एवं ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट आदि का कार्य अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही घर बैठे पर सकते है।

Q. सरकारी कर्मचारी एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और अपनी SSO आईडी प्राप्त करना चाहते है, तो आपके पास SIPF (State Insurance and Provident Fund) होना अनिवार्य है। राज्य बीमा और भविष्य निधि का पूर्ण नंबर दर्ज करने के बाद एक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा उसको दर्ज करके वेरीफाई करने के बाद कोई भी सरकारी कर्मचारी SSO ID बना सकता है।

Q. SSO Misssion क्या है?

सिंगल साइन-ऑन आईडी (Single Sign On/SSO) का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को सरकारी नौकरी एवं अन्य सभी सरकारी कार्य जो जनसेवा केंद या बैंकों में जाकर होते थे, वह ऑनलाइन घर पर ही पूर्ण होना संभव हो पाए। राजस्थान को डिजिटल राज्य बनाने का मिशन है।