SSO ID का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक SSO ID बनानी होती है या SSO ID रजिस्ट्रेशन करना होता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि SSO ID कैसे बनाएं या SSO ID रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
SSO ID कैसे बनाएं ?
- सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in की official website को ओपन करें।
- उसके बाद Register Here ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Registration Option में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे:
- Citizen/ Udhyog
- Govt. Employee i. यदि आप Government Employee के लिए SSO ID बनाना चाहते हैं तो Govt. Employee ऑप्शन को सिलेक्ट करके SSO ID बनाएं। ii. यदि आप Government Employee नहीं हैं तो Citizen/ Udhyog ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- Citizen/ Udhyog में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं SSO ID बनाने के लिए:
- Jan Aadhaar का (यह ऑप्शन सिर्फ राजस्थान के नागरिकों के लिए है। तो यदि आप राजस्थान के नागरिक हैं और Jan Aadhaar से SSO ID बनाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।)
- Google (यह ऑप्शन सभी के लिए है तो इस ऑप्शन से कोई भी SSO ID बना सकता है। तो यदि आप SSO ID Gmail ID से बनाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।)
- Gmail से SSO ID बनाने के लिए Google ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप जिस Gmail ID से SSO ID बनाना चाहते हैं, उस Gmail ID से Login करें।
- Gmail ID में Login कर लेने के बाद अब Digital Identity (SSOID / Username) ऑप्शन में आपको अपनी SSO ID के लिए एक Username लिखना होगा।
- Username लिख देने के बाद Username के सामने आपको एक Verification का Icon मिलेगा, उस पर क्लिक करके अपने Username को Verify करें कि आपका Username Available है कि नहीं।
- यदि आपका Username Available होगा तो आपका Username हरे (Green) रंग में दिखेगा और यदि आपका Username Available नहीं होगा तो Username लाल (Red) रंग में दिखेगा।
- Username बना लेने के बाद आपको Password ऑप्शन में अपनी SSO ID के लिए Password बनाने होंगे।
- उसके बाद Confirm Password ऑप्शन में आपको अपने Password दोबारा से लिखने होंगे।
- उसके बाद Mobile Number ऑप्शन में आपको अपने Mobile Number लिखने होंगे।
- उसके बाद Email Address ऑप्शन में आपको अपनी Gmail ID लिखनी होगी।
- उसके बाद आपको Register ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Register ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी SSO ID बन जाएगी।
- उसके बाद आप Username और Password लगाकर अपनी SSO ID में Login कर लें।
- SSO ID Login होने के बाद आपके सामने आपकी Profile Open हो जाएगी।
- अब आपको अपनी SSO ID की Profile में बाकी की Details Add करनी होंगी, जैसे –
- Date of Birth
- Mobile Number
- Address
- City / District
- State
- Jan Aadhaar ID
- Aadhaar Number आदि
- यह सभी Details लिख देने के बाद आपको UPDATE ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपकी SSO ID पूरी बनकर तैयार हो जाएगी।
- अब आप SSO ID की सभी Services का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपको कोई सवाल है तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं।