SSO ID देखने के लिए आपको SSO ID की official website पर जाना होगा। यदि आप अपनी SSO ID भूल गए हैं तो आप अपनी SSO ID भी देख सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में step by step बताई गई है।
SSO ID कैसे देखें ?
- सबसे पहले SSO ID की official website sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद Login to RajSSO ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर I Forgot My Digital Identity (SSOID) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद SSO ID पता करने के लिए या SSO ID देखने के लिए आपको कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं, जैसे – Jan Aadhaar, Aadhaar, Facebook, Google, Twitter आदि।
- अब जिस ऑप्शन से आप SSO ID पता करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
(ध्यान दें – यदि आप Jan Aadhaar या Aadhaar ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपकी SSO ID में आपकी Jan Aadhaar ID और Aadhaar Card Number अपडेट होना जरूरी है।) - जैसे कि यदि आप Email ID से SSO ID पता करना चाहते हैं तो Google ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद Registered Email ID से अपनी Gmail ID में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपकी Gmail ID पर एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें आपकी SSO ID लिखी होगी।
- उसके बाद अपनी Registered Email ID से अपनी Gmail में Login करें।
- Gmail ID में Login करने के बाद आपकी Email ID पर एक Mail भेज दिया जाएगा और उस Mail में आपको आपकी SSO IDलिखी हुई मिल जाएगी।
- इसके बाद आपके Aadhaar Card में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उस पर एक SMS भेजा जाएगा, जिसमें आप अपनी SSO ID देख सकते हैं।
Jan Aadhaar से SSO ID कैसे पता करें ?
- सबसे पहले SSO ID की official website sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद Login to RajSSO ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर I Forgot My Digital Identity (SSOID) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Jan Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Jan Aadhaar ID लिखकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके Jan Aadhaar के सभी सदस्य के नाम दिखाए जाएंगे।
- जिस सदस्य की SSO ID देखनी या पता करनी है, उसके नाम पर क्लिक करें।
- फिर Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Check Box पर क्लिक करके e-KYC के लिए अनुमति दें और फिर OTP भेजें ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके Jan Aadhaar में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- OTP डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपकी SSO ID SMS के माध्यम से भेज दी जाएगी।
Aadhaar Card से SSO ID कैसे पता करें ?
- सबसे पहले SSO ID की official website sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद Login to RajSSO ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर I Forgot My Digital Identity (SSOID) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने Aadhaar Number लिखें और Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके Aadhaar Card में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- OTP डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपकी SSO ID SMS के माध्यम से भेज दी जाएगी।
इस तरह से आप अपनी SSO ID पता कर सकते हैं या उसे देख सकते हैं।