SSO ID में लॉगिन करके OTP की सहायता से आधार जोड़ा जा सकता है। लेकिन कई बार प्रोफाइल में आधार जोड़ने का विकल्प काम नहीं करता, जिससे समस्या आती है। ऐसे में दूसरा तरीका अपनाकर आधार जोड़ा जा सकता है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

SSO ID में आधार जोड़ने का तरीका
- SSO ID की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in खोलें।
- अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से SSO ID में लॉगिन करें।
- RAJMAIL एप्लिकेशन को खोलें।
- अगर RAJMAIL नहीं मिल रहा है, तो Quick Search में RAJMAIL सर्च करें।
- RAJMAIL पहली बार खोल रहे हैं, तो ACTIVE ऑप्शन पर क्लिक करके इसे एक्टिव करें।
- Compose Mail ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आधार जोड़ने के लिए helpdesk.sso@rajasthan.gov.in पर नीचे दिया गया आवेदन मेल करें।
TO: helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
Subject: SSO प्रोफाइल में आधार नंबर अपडेट करने हेतु आवेदन
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है तथा मेरी SSO ID (अपनी SSO ID लिखें) है। मेरी SSO प्रोफाइल में आधार नंबर अपडेट नहीं है, और आधार नंबर वाला विकल्प खाली (ब्लैंक) दिखा रहा है, जिससे मैं स्वयं आधार अपडेट नहीं कर पा रहा/रही हूं।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरी SSO प्रोफाइल में आधार नंबर (अपना आधार नंबर लिखें) को शीघ्र अपडेट करने की कृपा करें, ताकि मेरी समस्या का समाधान हो सके।
सधन्यवाद।
सादर,
(अपना नाम)
(अपना मोबाइल नंबर)
(अपनी SSO ID)
RAJMAIL से मेल भेजने के कुछ दिन बाद आपकी SSO ID में आधार जोड़ दिया जाएगा।
👉 SSO ID में जन आधार कैसे जोड़ें ?
Email से SSO ID में आधार कैसे जोड़ें?
अगर आप रजिस्टर्ड Gmail ID से SSO ID में आधार जोड़ना चाहते हैं, तो आपको SSO हेल्पडेस्क पर एक ईमेल भेजना होगा। नीचे पूरा तरीका बताया गया है।
- अपनी रजिस्टर्ड Gmail ID में जाएं और Compose Mail पर क्लिक करें।
- TO: helpdesk.sso@rajasthan.gov.in टाइप करें।
- Subject: SSO प्रोफाइल में आधार नंबर अपडेट करने हेतु आवेदन लिखें।
- नीचे दिए गए फॉर्मेट में मेल का कंटेंट लिखें।
TO: helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
Subject: SSO प्रोफाइल में आधार नंबर अपडेट करने हेतु आवेदन
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है तथा मेरी SSO आईडी (अपनी SSO आईडी लिखें) है। मेरी SSO प्रोफाइल में आधार नंबर अपडेट नहीं है, और आधार नंबर वाला विकल्प खाली (ब्लैंक) दिखा रहा है, जिससे मैं स्वयं आधार अपडेट नहीं कर पा रहा/रही हूं।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरी SSO प्रोफाइल में आधार नंबर (अपना आधार नंबर लिखें) को शीघ्र अपडेट करने की कृपा करें, ताकि मेरी समस्या का समाधान हो सके।
सधन्यवाद।
सादर,
(अपना नाम)
(अपना मोबाइल नंबर)
(अपनी SSO ID)
- अब Send ऑप्शन पर क्लिक करें।
- कुछ दिनों में हेल्पडेस्क आपकी SSO ID में आधार अपडेट कर देगा।
इस तरीके से आप रजिस्टर्ड Gmail ID से SSO ID में आधार जोड़ सकते हैं।