SSO ID में पासवर्ड बदलने के कई तरीके हैं। यदि आपको अपना पुराना पासवर्ड याद है, तो आप SSO ID में लॉगिन करके पासवर्ड बदल सकते हैं। यदि आपको SSO ID का पासवर्ड याद नहीं है, तो आप Mobile Number, Gmail या SMS से भी पासवर्ड बदल सकते हैं। इस पोस्ट में सभी तरीके बताए गए हैं, जिनको देखकर आप भी अपनी SSO ID का पासवर्ड बदल सकते हैं।
SSO ID के पासवर्ड कैसे चेंज करें ?
सबसे पहले, यदि आपको अपनी SSO ID का पुराना पासवर्ड याद है, तो इस तरीके से पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो नीचे दिए गए अन्य तरीकों को देख सकते हैं।
- सबसे पहले SSO ID की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
- उसके बाद Username और Password लगाकर अपनी SSO ID में लॉगिन करें।
- SSO ID में लॉगिन करने के बाद बाईं तरफ ऊपर दिए गए मेन्यू आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Change Pass ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी SSO ID में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उस पर OTP भेजना होगा।
- OTP भेजने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें और फिर “OTP भेजें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उस OTP को लिखकर “OTP मान्य करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं।
इस तरह से यदि आपके पास पुराना पासवर्ड है, तो आप अपनी SSO ID का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर या जीमेल से SSO ID का पासवर्ड कैसे चेंज करें ?
यदि आपको SSO ID का पुराना पासवर्ड याद नहीं है, तो भी आप अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी से SSO ID का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
- सबसे पहले SSO ID की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद I Forgot My Password विकल्प पर क्लिक करें।
- अब सबसे पहले SSO ID का यूज़रनेम लिखें।
- यदि आप मोबाइल नंबर से पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो Mobile विकल्प को चुनें, और यदि जीमेल से बदलना चाहते हैं तो Email विकल्प को चुनें।
- यदि आपने Mobile विकल्प चुना है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें, और यदि Email विकल्प चुना है तो रजिस्टर्ड ईमेल लिखें।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड भरें।
- फिर Submit विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा।
- प्राप्त OTP लिखें और दिए गए कैप्चा कोड भरें।
- इसके बाद Validate OTP विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक नया पासवर्ड भेजा जाएगा।
- उस नए पासवर्ड से अपनी SSO ID में लॉगिन करें।
- जैसे ही आप नए पासवर्ड से लॉगिन करेंगे, आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाएगा।
- सबसे पहले Default Password (जो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर आया था) डालें।
- इसके बाद New Password विकल्प में नया पासवर्ड डालें।
- फिर Confirm Password विकल्प में वही नया पासवर्ड दोबारा लिखें।
- दिए गए कैप्चा कोड भरें और Submit विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपका SSO ID का पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जाएगा। अब आप अपने नए पासवर्ड से SSO ID में लॉगिन कर सकते हैं। इस तरह, यदि आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नहीं है, तो भी आप आसानी से अपना SSO ID पासवर्ड बदल सकते हैं।
👉 SSO ID में पासवर्ड कैसे डालें या पासवर्ड कैसे बनाएं ?
SMS से SSO ID के पासवर्ड कैसे चेंज करे ?
आप अपने registered mobile number से SMS भेज कर भी अपनी SSO ID के password चेंज कर सकते है। इसके लिए आपको अपने registered mobile number से SMS में लिखना है RJ SSO PASSWORD और इसे 9223166166 पर भेज देना है।
इस service का इस्तेमाल करने के लिए आपको आपकी SSO ID में कम से कम एक बार login किया होना चाहिए। यानी कि SSO ID बनाने के बाद कम से कम आपने एक बार अपने password से आपकी SSO ID में login किया होना चाहिए। यदि आपने SSO ID बनाने के बाद एक बार भी SSO ID में login नहीं किया है तो आप इस service से अपनी SSO ID के password चेंज नहीं कर सकोगे।