SSO ID में रिजल्ट देखना बहुत ही आसान है। आपके पास SSO ID और पासवर्ड होना चाहिए, उसके बाद आप Recruitment Portal पर जाकर आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं। SSO ID में किस तरह से और कहाँ पर जाकर रिजल्ट देखें, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
👉 SSO ID कैसे बनाएँ ? | SSO ID Registration

SSO ID में रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले SSO ID की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद SSO ID यूजरनेम और पासवर्ड लगाकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर बहुत से ऐप दिखाई देंगे, इनमें से आपको Recruitment Portal नाम से ऐप ढूंढना है या फिर आप Quick Search ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Quick Search में Recruitment Portal लिखकर सर्च करें, इससे Recruitment Portal का ऐप आपके सामने आ जाएगा।
- अब आपको Recruitment Portal ऐप पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
- इसके बाद My Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Result ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपने जितने भी एप्लिकेशन में अप्लाई किया है, उनमें से यदि किसी का रिजल्ट आया हुआ है तो वह यहाँ पर दिखाई देगा।
- जिस एप्लिकेशन का रिजल्ट आप देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसका रिजल्ट देख सकते हैं।
इस तरह से आप SSO ID में रिजल्ट देख सकते हैं।
ध्यान दें :- कई बार अधिक ट्रैफिक होने पर Recruitment Portal ऐप अच्छे से काम नहीं करता है। ऐसे में आपकी सुविधा के लिए एक और ऐप दिया गया है जिसका नाम Recruitment Stack2 है।
अगर Recruitment Portal पर लॉगिन करने में समस्या हो रही हो या यह ओपन नहीं हो रहा हो, तो आपको All Apps या Other Apps में Recruitment Stack2 ऐप को ढूंढ लेना चाहिए या फिर Quick Search में Recruitment Stack2 ऐप सर्च करके इसे ओपन कर लेना चाहिए।
Recruitment Stack2 ऐप में भी आप उसी तरीके से रिजल्ट देख सकते हैं:
- Recruitment Stack2 ऐप ओपन करें।
- My Recruitment पर जाएं।
- Result ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।