SSO ID Registration

यदि आप Rajasthan Government की Schemes और Services का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके पास SSO ID होना जरूरी है। SSO ID बनाने के लिए आपको SSO ID Rajasthan की Official Website पर Registration करना होगा।

यदि आपने अभी तक SSO ID की Official Website पर Registration नहीं किया है, तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप भी SSO ID Rajasthan पर Registration कर सकते हैं।

SSO ID Registration (Step by Step Guide)

राजस्थान में SSO ID बनाने के लिए या SSO ID पर Registration करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में SSO ID Rajasthan की Official Website को ओपन करें। और नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. SSO Rajasthan Portal खोलें – वेबसाइट पर जाकर Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. Citizen/Udyog चयन करें – नागरिकों के लिए Citizen और बिजनेस के लिए Udyog विकल्प चुनें।
  3. रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प चुनें –
    • Jan Aadhaar (केवल राजस्थान निवासियों के लिए)
    • Google (सभी के लिए उपलब्ध)
  4. Jan Aadhaar से रजिस्ट्रेशन (यदि चयन किया हो) –
    • Jan Aadhaar ID दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
    • Aadhaar से जुड़े सदस्यों की लिस्ट आएगी, जिसके लिए ID बनानी हो, उसे चुनें।
    • Send OTP पर क्लिक करें।
    • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर Verify OTP करें।
  5. Username बनाएं –
    • अपनी पसंद का Username डालें और उपलब्धता चेक करने के लिए आइकन पर क्लिक करें।
    • हरा (Green) संकेत उपलब्धता दर्शाता है, लाल (Red) होने पर दूसरा Username चुनें।
  6. Password सेट करें –
    • मजबूत पासवर्ड बनाएं।
    • मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करें।
  7. Register पर क्लिक करें – अब आपकी SSO ID बन चुकी है।

अब Username, Password और Captcha डालकर लॉगिन करें और अपनी SSO ID का उपयोग करें।

यदि आप SSO ID बनाने के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।